TMMTMT Advance Booking Dhamaka: कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक कॉमेडी ने पहले दिन ही छापे 2.83 करोड़, क्रिसमस रिलीज पर मचेगा हंगामा!
नई दिल्लीः कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी तू मेरा मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (TMMTMT) को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। लंबे समय बाद स्क्रीन पर इस जोड़ी की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो दर्शकों को हमेशा पसंद आती रही है। फिल्म कल यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और एडवांस बुकिंग में ही इसने धमाकेदार शुरुआत कर दी है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अब तक 2.83 करोड़ रुपये (ग्रॉस) की कमाई कर ली है, जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं। देशभर में 47,337 टिकट्स बिक चुके हैं। रिलीज से एक दिन पहले ही यह आंकड़ा इतना शानदार है तो ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचने की पूरी उम्मीद है। क्रिसमस हॉलिडे का फायदा मिलने से कलेक्शन और बढ़ सकता है।
फिल्म की लागत और स्टार्स की फीस
यह एक बड़े बजट की प्रोडक्शन है, जिसकी अनुमानित लागत 150 करोड़ रुपये है। कार्तिक आर्यन ने मुख्य भूमिका के लिए कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये फीस ली है, जबकि अनन्या पांडे को 5 करोड़ रुपये मिले हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है।
क्रिसमस पर रिलीज होने वाली यह रोम-कॉम फैमिली ऑडियंस को खूब पसंद आने वाली है और बॉक्स ऑफिस पर मजबूत ओपनिंग की संभावना है। फैंस तैयार हैं कार्तिक-अनन्या की इस प्यारी जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए।
