विहिप धर्म रक्षा निधि पूजन कार्यक्रम में बोले चंपत राय, समाज के सहयोग से बना राम मंदिर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद द्वारा बाराबंकी के अवध प्रांत में धर्म रक्षा निधि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित केंद्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद एवं महासचिव राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास चंपत राय ने संगठन की कार्यप्रणाली और राम मंदिर निर्माण से जुड़े तथ्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

चंपत राय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसका कोई भी पदाधिकारी राजनीतिक जिम्मेदारी नहीं संभाल सकता। संगठन का कार्यकर्ता जहां-जहां हिंदू समाज रहता है, वहां-वहां कार्य करता है, लेकिन हमेशा देश के कानून और नियमों का पालन करता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य निरंतर चल रहा है।

वर्तमान में केंद्र और उत्तर प्रदेश में ऐसी सरकारें हैं, जिनके विचार हमारे जैसे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जैसे नेता भी कभी इस आंदोलन का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद राम मंदिर निर्माण में सरकार का एक रुपया भी नहीं लगा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर ही राम मंदिर के लिए भूमि प्राप्त हुई है।

चंपत राय ने स्पष्ट किया कि समाज का कार्य सरकार के आर्थिक सहयोग से नहीं होना चाहिए, क्योंकि जिस दिन सरकार बदलती है, उस दिन ऐसे कार्य रुक जाते हैं। राम मंदिर निर्माण कोई राजनीतिक कार्य नहीं है, बल्कि यह समाज का, समाज के द्वारा और समाज के लिए किया गया कार्य है। उन्होंने बताया कि देशभर के पांच करोड़ से अधिक लोगों ने 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये जैसे छोटे-छोटे सहयोग से राम मंदिर निर्माण में योगदान दिया है।

यही कारण है कि पिछले दो वर्षों से प्रतिदिन 80 हजार से अधिक श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। जिसने 10 रुपये का भी सहयोग किया है, उसके मन में भी राम मंदिर के दर्शन की आकांक्षा है। अंत में उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण हम सभी का अपना कार्य है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए किया जा रहा है। इस कार्य के महत्व पर हम सभी को गंभीरता से विचार करना चाहिए।

ये भी पढ़े : 
नेपाल सीमा से सटे गांव में तेंदुए का कहर: पचपेड़वा में महिला पर हमला, मौके पर मौत

संबंधित समाचार