विजय हजारे ट्रॉफी : विराट-पंत के अर्धशतक...शून्य पर लुढ़के रोहित, महाराष्ट्र ने सिक्किम को 8 विकेट से रौंदा
दिल्ली। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (77) के लगातार दूसरे अर्धशतक और कप्तान ऋषभ पंत (70) की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में एलीट ग्रुप डी मैच में शुक्रवार को 50 ओवर में नौ विकेट पर 254 रन का स्कोर बना लिया। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले विराट ने इस मुकाबले में अपनी फॉर्म जारी रखते 61 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाये जबकि पंत ने 79 गेंदों पर 70 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाए। हर्ष त्यागी ने 40 और सिमरजीत सिंह ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया। गुजरात की तरफ से विशाल जायसवाल ने 42 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए।
शून्य पर लुढ़क गए हिटमैन
स्टार बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में एलीट ग्रुप सी मैच में उत्तराखंड के खिलाफ शुक्रवार को शून्य पर लुढ़क गए लेकिन मुंबई ने सात विकेट पर 331 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। पिछले मैच के शतकधारी रोहित को देवेंद्र सिंह बोरा ने आउट किया। लेकिन मुशीर खान (55), सरफराज खान (55) और हार्दिक तामोरे ने नाबाद 93 रन का योगदान देकर मुंबई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। शम्स मुलानी ने 48 रन बनाये। उत्तराखंड की तरफ से बोरा 74 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे।
महाराष्ट्र ने सिक्किम को 8 विकेट से रौंदा
प्लेयर ऑफ द मैच राजवर्धन हंगारगेकर (21 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से महाराष्ट्र ने सिक्किम को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में शुक्रवार को 192 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सिक्किम को 150 रन पर ढेर करने के बाद 18 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। महाराष्ट्र की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 51, अर्शिन कुलकर्णी ने 40 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 38 रन बनाये। सिक्किम की पारी में हंगारगेकर के चार विकेट के अलावा रामकृष्ण घोष ने तीन विकेट लिए।
बड़ौदा ने बंगाल को 4 विकेट से हराया
राज लिंबानी (65 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बड़ौदा ने बंगाल को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में शुक्रवार को चार विकेट से हरा दिया। बड़ौदा ने बंगाल को 38.3 ओवर में 205 रन पर ढेर करने के बाद 38.5 ओवर में छह विकेट पर 209 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 57 और प्रियांशु मोलिया ने 52 रन की मैच विजयी पारियां खेलीं। राज लिंबानी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
ये भी पढ़े :
विजय हजारे में चमके यूपी के रिंकू सिंह: 56 गेंदों में जड़ा शतक, चंडीगढ़ के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी
