सामाजिक दायित्वों से भी जुड़ी होनी चाहिए आर्थिक प्रगति : वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम में बोले उद्योगपति एचएम बांगुर
मुंबई।
आर्थिक प्रगति केवल मुनाफे तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि सामाजिक दायित्वों से भी जुड़ी होनी चाहिए। हमें मैकाले आधारित शिक्षा प्रणाली से बाहर निकलकर अपने प्राचीन मूल्यों में पुनः निवेश करना होगा। इस अवसर पर उन्होंने महाराष्ट्र में 2,000 करोड़ के निवेश के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक आशयपत्र भी सौंपा।
इससे पहले कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, डब्लूएचइएफ के संस्थापक स्वामी विज्ञानानंद, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा, श्री सीमेंट लिमिटेड के चेयरमैन हरि मोहन बांगुर तथा जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल सहित देश के प्रमुख उद्योगपति, नीति-निर्माता, स्टार्टअप संस्थापक, बिजनेस लीडर्स और निवेशक उपस्थित रहे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम को सहयोग और संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच बताया। उन्होंने कहा, वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम संपर्क और सहयोग स्थापित करने का एक प्रभावी माध्यम है। हमारी आर्थिक प्रणाली के मूल में एक अंतर्निहित हिंदू दर्शन है। यदि हम इसे सही रूप में समझें, तो हम एक समृद्ध राष्ट्र के रूप में उभरेंगे, सामाजिक समरसता को मजबूत करेंगे और वैश्विक मंच पर सार्थक योगदान देंगे।
