रिकॉर्ड स्कोर के बावजूद श्रीलंका को मिली हार, स्मृति और शेफाली ने 162 रनों की साझेदारी ने दिलाई जीत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

तिरुवनंतपुरम। भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीमों के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रनों से जीत दर्ज की। 28 दिसंबर 2025 को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो महिला टी20 में टीम का अब तक का सर्वोच्च कुल है। जवाब में श्रीलंका की टीम छह विकेट गंवाकर 191 रन ही बना सकी, जो उनका महिला टी20 में सबसे बड़ा स्कोर तो है, लेकिन फिर भी हार से बच नहीं सकीं। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

मंधाना-शेफाली की विस्फोटक साझेदारी ने बनाया आधार

भारतीय ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 गेंदों पर 162 रनों की साझेदारी निभाई, जो महिला टी20 में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। शेफाली ने 46 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन ठोके, जबकि स्मृति ने 48 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्कों से 80 रनों की पारी खेली। 

पिछले तीन मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली भारतीय टीम को इस बार पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। अंतिम ओवरों में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने नाबाद 40 रन (16 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 16 रन जोड़कर स्कोर को 221 तक पहुंचाया। भारतीय पारी में कुल 28 चौके और आठ छक्के लगे, जो फॉर्मेट में टीम का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले भारत का सर्वोच्च स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ 217 रन था।

श्रीलंका की कप्तान चमारी की लड़ाई बेकार

222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में दबाव बनाए रखा। कप्तान चमारी अथापथ्थु ने 37 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की आक्रामक पारी खेली। हसिनी परेरा ने 33 और इमेशा दुलानी ने 29 रन जोड़े, लेकिन टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि श्री चारणी को एक सफलता मिली।

श्रीलंका का 191/6 उनका महिला टी20 में अब तक का सबसे बड़ा कुल है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की तूफानी पारी के आगे यह काफी नहीं रहा। सीरीज का आखिरी मैच 30 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां भारत क्लीन स्वीप का लक्ष्य रखेगी।

संबंधित समाचार