आज से चार दिन बंद रहेगा थोक दवा बाजार, छुट्टी पर रहेंगे थोक व्यवसायी
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ व्यापार मंडल से संबद्ध दवा व्यापार मंडल (गिरिराज) गुट और दवा विक्रेता समिति ने 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक लाटूश रोड स्थित थोक कारोबार बंद करने का एलान किया है। दोनों समितियों के पदाधिकारियों का कहना है कि बैठक और दवा थोक कारोबारियों के सर्वे के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी और ड्रग अफसरों को जानकारी दे दी गई है। होलसेल दवा बाजार बंद होने के बाद भी मेडिसिन की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
दवा व्यापार मंडल (गिरिराज) के अध्यक्ष सुरेश कुमार एवं महामंत्री संजीव अग्रवाल ने बताया कि पूरे साल थोक कारोबार लगातार चलता है। ऐसे में यह चार दवा कारोबारी अवकाश पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि डोर-टू-डोर सर्वे कर दवा कारोबारियों से बात की गई। इसमें तकरीबन 90 प्रतिशत दवा व्यवसायियों ने अवकाश को चुना है। ऐसे में कारोबार 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक बंद रहेगा। इस दौरान रिटेल मेडिकल शॉप, डिस्ट्रीब्यूटर और सीएंडएफ खुले रहेंगे। दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष ओपी सिंह, महामंत्री सीएम दुबे ने भी चार दिन थोक कारोबार से अवकाश की घोषणा की है। नेताद्वय ने कहा कि थोक की दुकानें चार दिन बंद रहेंगी। इस दौरान दवा की किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। व्यापारियों से वार्ता के बाद बड़ी संख्या में व्यापारियों ने बंदी को स्वीकृति प्रदान की है। सीएम दुबे ने बताया कि इसे देखते हुए थोक कारोबार बंद रखा जाएगा। इस सिलसिले में समिति ने नगर मजिस्ट्रेट और पुलिस को ज्ञापन सौंपकर छुट्टी की सूचना दे दी गई है।
