जौनपुर में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली: अज्ञात लोगों ने रंजिश के चलते की फायरिंग, हालत गंभीर  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल की पहचान उमरवार गांव निवासी 22 वर्षीय विशाल यादव के रूप में हुई है। विशाल एक दुकान पर बैठा हुआ था, तभी बाइक से आए दो अज्ञात युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 

परिजन तत्काल उसे लेकर डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि विशाल के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी गई। इस संबंध में चंदवक थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गोली चलने की पुष्टि हुई है, हालांकि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़े : 
यूट्यूब देखकर काट डाले तीन ATM ...बाराबंकी में गैस कटर से चोरी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार