अयोध्या एयरपोर्ट की रैंकिंग में सुधार.... सीएसआई रेटिंग में 10वें स्थान पर, राष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत पहचान
अयोध्या, अमृत विचार: महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब यात्रियों के लिए एक आधुनिक और सुविधाजनक प्रवेश द्वार बन चुका है। हाल ही में अयोध्या एयरपोर्ट ने यात्री संतुष्टि सूचकांक में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। एयरपोर्ट की सीएसआई रेटिंग 3.99 से बढ़कर 4.90 हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसकी रैंकिंग 36वें स्थान से सुधरकर 10वें स्थान पर पहुंच गई है।
यह शानदार सुधार 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के साथ भव्य रूप से स्थापित हुए राम मंदिर के कारण बढ़ी हुई श्रद्धालु और पर्यटक संख्या को सहजता से संभालने की तैयारी और यात्री-केंद्रित सेवाओं का सीधा परिणाम है। बेहतर पार्किंग और ग्राउंड ट्रांसपोर्ट की विश्वसनीय कनेक्टिविटी, उन्नत रेस्टोरेंट, शॉपिंग विकल्प और स्थानीय संस्कृति से प्रेरित सुंदर टर्मिनल डिजाइन, भरोसेमंद हाई-स्पीड वाई-फाई और अत्याधुनिक सुविधाएं, टर्मिनल के परिवेश, स्वच्छता और सुरक्षा में स्पष्ट सुधार
ये सभी प्रयास इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में आने वाले यात्रियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। एयरपोर्ट ने इस आस्था यात्रा को और भी सुखद, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए निरंतर काम किया है।
फीडबैक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : डायरेक्टर
एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि सीएसआई रेटिंग और रैंकिंग में यह उल्लेखनीय सुधार हमारी यात्री-केंद्रित सोच और गुणवत्ता में निरंतर सुधार पर दिए जा रहे फोकस का परिणाम है। यात्रियों से प्राप्त फीडबैक ने हमें राम मंदिर के दर्शनार्थियों की अपेक्षाओं के अनुरूप सेवाएं बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह उपलब्धि न केवल अयोध्या एयरपोर्ट की बढ़ती पहचान को मजबूत करती है।
