उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा : खाई में गिरी बस, सात यात्रियों की मौत, एक दर्जन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देहरादून। उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण क्षेत्र में विनायक के पास एक बस के मंगलवार को खाई में गिर जाने से उसमें सवार सात यात्रियों की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन अन्य यात्री घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। 

अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों को लेकर अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट से नैनीताल जिले के रामनगर जा रही बस भिकियासैंण से छह किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंची तथा बचाव एवं राहत कार्य चलाया।

पिंचा ने बताया कि दुर्घटना में छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा । उन्होंने बताया कि हादसे में चालक सहित 12 लोग घायल हो गए जिन्हें खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त बस में 18—19 यात्री सवार थे। 

हादसे पर मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री धामी ने बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति तथा उनके शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में घायल यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा नजदीकी अस्पतालों में भर्ती किया गया है तथा गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं । इस पूरे प्रकरण की सतत निगरानी की जा रही है और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हूं ।’’ 

संबंधित समाचार