11वीं की छात्रा का कमाल, सब्जी विक्रेता पिता की मुश्किलों को हल करने के लिए बना डाला रोबोट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: पिता का दिनभर बोली लगाकर सब्जी बेचते एक बेटी को देखा नहीं गया तो उसने बोली लगाने वाला रोबोट ही बना दिया। कक्षा 11 वीं की यह छात्रा बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज की समीक्षा वर्मा है जिसने अपने क्रियाकारी मॉडल का प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया।

विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वावधान में मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आयोजित हुई। जिसमें छात्रा समीक्षा वर्मा ने यह रोबोट का प्रदर्शन किया जबकि इसी विद्यालय के 10वीं के छात्र अभय सिंह ने कचरे को जलाकर विद्युत ऊर्जा और धुएं को पानी में मिलाकर पौधों को संरक्षित करने वाले मॉडल का प्रदर्शन किया।

समीक्षा वर्मा ने शौर्य रोबोट का प्रदर्शन किया जिसे सभी ने खूब सराहना किया। छात्रा के पिता सब्जी बेचने कार्य करते हैं। उसके रोबोट मॉडल से आवाज नहीं लगानी पड़ती और कम समय में ही सब्जी बिक जाती है। मार्गदर्शक शिक्षक हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि छात्रा अपने नवाचार से अपने परिवार की मदद करना चाहती है। प्रदर्शनी में मण्डल समन्वयक जिला विज्ञान क्लब लखनऊ प्रो. डॉ. डीबी सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अभय कृष्णा, जिला विज्ञान क्लब ने इन प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो दे कर सम्मानित किया।

ये भी पढ़े : 
लखनऊ में जमीन कब्जाने के आरोप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर रिपोर्ट दर्ज, सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

 

 

संबंधित समाचार