Arjun Erigaisi Settles For Bronze: कार्लसन ने रिकॉर्ड जीता नौवां टाइटल, एरिगैसी के हाथ आया कांस्य पदक
दोहा। भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने मंगलवार को यहां वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर अपने शानदार कैंपेन का अंत किया, जबकि वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन ने रिकॉर्ड नौवां वर्ल्ड ब्लिट्ज टाइटल जीता। 22 साल के एरिगैसी को सेमीफ़ाइनल में युवा उज़्बेक ग्रैंडमास्टर नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव से 2.5-0.5 से भारी हार के बाद ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
इस हार के बावजूद, यह मेडल भारतीय खिलाड़ी के लिए एक बड़ी कामयाबी थी, जिन्होंने इस हफ़्ते की शुरुआत में रैपिड चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था, और विश्वनाथन आनंद के बाद ओपन कैटेगरी में वर्ल्ड ब्लिट्ज मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए।
भारतीय खिलाड़ी ने लीग स्टेज में शानदार 15 पॉइंट्स के साथ टॉप किया था, जिसमें उन्होंने अपने आखिरी छह गेम में से चार जीते और दो ड्रॉ किए, और अकेले लीडर बने। लेकिन, वह सेमीफ़ाइनल में शुरुआती मौकों को भुना नहीं पाए, और सफ़ेद मोहरों से दबाव बनाने के बावजूद पहला गेम हार गए। अब्दुसत्तोरोव ने फिर एक लंबे एंडगेम मुकाबले के बाद दूसरा गेम जीतकर मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली, और फिर जल्दी से ड्रॉ करके फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
टाइटल मुकाबले में, मैग्नस कार्लसन ने एक बार फिर इस फ़ॉर्मेट में अपनी बादशाहत दिखाई, अब्दुसत्तोरोव को 2.5-1.5 से हराकर दो दिन पहले हासिल किए गए रैपिड गोल्ड मेडल में नौवां वर्ल्ड ब्लिट्ज क्राउन जोड़ा। नॉर्वे के खिलाड़ी ने चौथे गेम में एक शानदार पॉन मूव बनाकर पहले तीन गेम में दोनों खिलाड़ियों के 1.5-1.5 पॉइंट्स बराबर रहने के बाद बराबरी तोड़ी। इससे पहले, कार्लसन और अब्दुसत्तोरोव ने 19वें राउंड में ड्रॉ के साथ आखिरी दो सेमीफ़ाइनल जगह पक्की की, और एरिगैसी और अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारुआना के पीछे क्रमशः 13.5 और 13 पॉइंट्स पर रहे। इसके बाद कार्लसन ने सेमीफाइनल में कारुआना को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
