निर्भीक, निडर...पूरी तरह कंट्रोल, 'टॉक्सिक' से नयनतारा का फर्स्ट लुक आया सामने, स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेज़ेंस के साथ एलीगेंट लग रही अदाकार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक, ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स से अभिनेत्री नयनतारा का पहला लुक रिलीज हो गया है। फिल्म टॉक्सिक, ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स से नयनतारा का गंगा वाला जबरदस्त पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। 

गंगा के रूप में नयनतारा का लुक विज़ुअली स्टनिंग है। निर्भीक, निडर और पूरी तरह कंट्रोल में। स्क्रीन पर उनकी कमांडिंग मौजूदगी, हाथ में बंदूक और चेहरा पूरी तरह कॉन्फिडेंस से भरा हुआ एक साथ एलीगेंट भी और खतरनाक भी। 

निर्देशक गीतू मोहनदास ने नयनतारा को कास्ट करने पर कहा, "हम सब नयन को उनकी स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेज़ेंस और शानदार करियर के लिए जानते हैं, लेकिन टॉक्सिक में दर्शक एक ऐसी नयन देखेंगे जो बस फटने को तैयार थी। मैंने उन्हें पहले कभी न दिखाए गए तरीके से पेश करना चाहा था। 

शूट के दौरान महसूस हुआ कि गंगा सिर्फ उनका निभाया किरदार नहीं है, बल्कि वो खुद उसकी आत्मा जैसी हैं।ईमानदारी, गहराई, कंट्रोल और इमोशनल क्लैरिटी… ये सब वो पहले से लेकर आई थीं। मुझे अपनी गंगा मिल गई… और साथ में एक प्यारी दोस्त भी।" वेंकट के. नारायण और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शन्स और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बन रही फिल्म टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। 

ये भी पढ़े : 
टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगी साउथ सेंसेशन कृति शेट्टी, नए साल में शूटिंग करेगें शुरू 

संबंधित समाचार