Magh Mela 2026: एडीजी अग्निशमन ने किया निरीक्षण, जीरो टॉलरेंस की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराज: माघ मेला 2026 की तैयारी का जायजा लेने एडीजी अग्निशमन पद्मजा चौहान बुधवार को प्रयागराज पहुंची। इस दौरान मेला क्षेत्र का उन्होंने भ्रमण किया एवं सभी 20 अग्निशमन वॉच टावर सहित तीन अग्निशमन थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों से बातचीत की एवं उनका हाल-चाल पूछा। उन्होंने जवानों को माघ मेला ड्यूटी को सफल संपन्न करने के लिये ड्युटियों को समय बद्ध तरीके से करने के लिए प्रोत्साहित किया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी माघ मेला अनिमेष सिंह ने बताया कि एडीजी अग्निशमन द्वारा जवानों का हौसला अफजाई किया गया, तथा आगामी ड्यूटी के लिए तत्पर रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने जवानों को सॉफ्टवेयर से जताया कि माघ मेला 2026 अग्निशमन विभाग के लिए एक चुनौती है और इस चुनौती में अग्निशमन विभाग को किसी भी तरीके से कोई कोताही ही नहीं बरतनी है। पिछले माघ मेला एवं वाहन कुंभ के दौरान हुई दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए अग्निशमन विभाग पूरी तरीके से तत्पर है और इस बार जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर यह माघ मेला संपन्न कराया जाए। एडीजी अग्निशमन से कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की कोई कोताहि बर्दाश्त नहीं होगी तथा अच्छा काम करने वाले सभी जवानों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। 

संबंधित समाचार