फिरोजाबाद पुलिस एक्शन में, जिम सेंटर पर फायरिंग करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद पुलिस ने बुधवार तड़के एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद जिम सेंटर पर पथराव और फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। शिकोहाबाद थाना प्रभारी अनुज कुमार के अनुसार मंगलवार को शिकोहाबाद स्टेशन रोड पर चलाई जा रही जिम पर कुछ लोगों द्वारा पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में पुलिस सीसीटीवी फुटेज से युवकों को चिन्हित कर रही थी। इस बीच आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि नहर के पास चार युवक मौजूद हैं।
सूचना पर पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो युवक गोली लगने से घायल हुए हैं जबकि दो युवकों द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेरावन्दी कर गिरफ्तार कर लिया।
सभी गिरफ्तार युवक आगरा के निवासी हैं जिसमें अभिषेक और सौरभ पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं वहीं बापू और राम को भागते हुए गिरफ्तार किया गया है इनके पास से दो अवैध तमंचे खाली खोखा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं अभिषेक का पूर्व में अपराधिक इतिहास है जिसके इटावा आगरा फिरोजाबाद में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
