Bareilly : कोहरे से दृश्यता शून्य, दिसंबर में राहत नहीं, हल्की धूप खिली लेकिन फिर छाया कोहरा
बरेली, अमृत विचार। जिले के लोगों को घने कोहरे से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने 30 दिसंबर तक घने कोहरे का ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार दोपहर हल्की धूप खिलने से कुछ राहत मिली लेकिन रात में फिर से घना कोहरा छा गया।
इस दौरान बरेली एयरफोर्स पर दृश्यता शून्य और जिले में 50 मीटर रिकॉर्ड की गई। तीन दिन से रोजाना धूप खिलने से रात और दिन दोनों के तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है, इससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है।
मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार बुधवार को न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक 27 दिसंबर तक घने कोहरे का ओरेंज और 28 से 30 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है।
