Moradabad:समेकित प्रोत्साहन योजना से होगा सिनेमाघरों का उच्चीकरण
मुरादाबाद, अमृत विचार। नवीन मल्टीप्लेक्स निर्माण व सिनेमाघर/मल्टीप्लेक्स के उच्चीकरण के लिए समेकित प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय ने बताया कि जिले में बंद पड़े एवं चालू सिनेमा घरों के स्वामी/लाइसेंसी/ प्रबंधक अथवा संचालक या अन्य इच्छुक व्यक्ति/फर्म या कंपनी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे सिनेमाघर जो बंद पड़े हैं अथवा घाटे में चल रहे हैं उनको पूर्ण रूप से तोड़कर उनके स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त लघु क्षमता के सिनेमा हॉल सहित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण, पुराने बंद पड़े अथवा संचालित सिनेमाघरों के भवन की आंतरिक संरचना में परिवर्तन कर पुनः संचालित होने वाले सिनेमाघर, बंद पड़े एकल सिनेमाघरों में बिना किसी आंतरिक संरचना में परिवर्तन किए यथास्थिति में पुनः संचालित करने वाले सिनेमाघर, व्यवसायिक गतिविधियों सहित अथवा रहित न्यूनतम 75 आसान क्षमता के एकल स्क्रीन सिनेमाघर के निर्माण एवं सिनेमाघर/मल्टीप्लेक्स का उच्चीकरण हेतु यह योजना संचालित है।
शासन से जारी दिशा निर्देश के बारे में विस्तृत जानकारी या अन्य सहयोग व सहायता के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर ( पूर्व में मनोरंजन कर विभाग) कलेक्ट्रेट परिसर मुरादाबाद में संपर्क किया जा सकता है।
