Bareilly: नए साल के जश्न को शहर तैयार... आज रात 12 बजते ही मचेगा धमाल
बरेली, अमृत विचार। नए साल के जश्न को लेकर बरेली पूरी तरह तैयार है। 2025 को अलविदा कहने और 2026 के स्वागत के लिए शहर में उत्साह और उमंग का माहौल है। खासकर युवा वर्ग में नए साल को लेकर खासा जोश देखा जा रहा है। मॉल, होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। गुरुवार की रात में जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 बजे एक जुट होंगी, पूरा शहर नए साल के रंग में रंग जाएगा।
इस खास पल को यादगार बनाने के लिए कोई दोस्तों के साथ डीजे और म्यूजिक पर झूमने की योजना बना रहा है, तो कोई परिवार के साथ होटल या रेस्टोरेंट में डिनर कर नए साल का स्वागत करेगा। कुछ लोग परिवार सहित मंदिर जाएंगे। वहीं, कुछ आसपास के पर्यटन स्थलों पर घूम-फिर कर नए साल का स्वागत करेंगे। बरेली के प्रमुख होटलों और रेस्टोरेंटों में नए साल के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पीलीभीत रोड और स्टेशन रोड स्थित होटलों में ढोल-नगाड़ों, डीजे और लाइव म्यूजिक के साथ रंगारंग कार्यक्रम होंगे। कई होटलों में सूफी बैंड, डिस्को नाइट और पंजाबी ढोल की व्यवस्था की गई है।
खाने-पीने के शौकीनों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। वेज और नॉनवेज दोनों तरह के व्यंजनों के साथ-साथ पारंपरिक और कॉन्टिनेंटल डिशेज मेन्यू में शामिल की गई हैं। मॉल और बड़े होटलों में प्रमोशनल इवेंट आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विशेष एंट्री पैकेजे रखे गए हैं। इनमें कपल एंट्री पैकेज ढाई हजार से आठ हजार रुपये तक उपलब्ध हैं। इन पैकेजेस में अनलिमिटेड खाना-पीना, डीजे डांस का लुत्फ लिया जा सकेगा। इन आयोजनों में फिल्मी गीतों पर नृत्य, गेम्स और मनोरंजन के अन्य कार्यक्रम लोगों को आकर्षित करेंगे।
वहीं, कई लोग नए साल की शुरुआत धार्मिक और पारिवारिक माहौल में करने की तैयारी में हैं। कुछ परिवार मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे, तो कुछ लोग आसपास के पर्यटन स्थलों की ओर रुख करेंगे। बरेली क्लब और अन्य सामाजिक क्लबों की ओर से भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार की गई है, जिसमें संगीत, नृत्य और पारंपरिक प्रस्तुतियां होंगी। सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर भी पूरी तैयारी की गई है। कुल मिलाकर बरेली में नए साल का जश्न पूरे उत्साह, उल्लास और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाने की तैयारी है, जिससे 2026 की शुरुआत यादगार बन सके।
होटल मैनेजर आशीष अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां 31 दिसंबर की रात के लिए डीजे पार्टी, लाइव म्यूजिक और अनलिमिटेड बुफे डिनर की तैयारियां पूरी हैं। युवाओं और परिवारों दोनों को आकर्षित करने के लिए रंगीन लाइटिंग, फोटो बूथ और स्पेशल काउंटडाउन का आयोजन भी रखा गया है। उम्मीद है लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस खास रात को यादगार बनाएंगे।
होटल प्रबंधक अनिल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बरेली में नए साल को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। हमने इस बार 2026 के स्वागत के लिए एक बड़े पैमाने पर काउंटडाउन पार्टी का आयोजन किया है जिसमें हाई-एंड डीजे, लाइव पर्फॉर्मेंस और अनलिमिटेड फूड व ड्रिंक्स शामिल हैं। हमारे यहाँ स्पेशल पैकेजेस भी उपलब्ध हैं जिनमें रात भर का मनोरंजन और पार्टी शामिल है।
बरेली होटेलियर एसोसिएशन अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने बताया कि शहर में ज्यादातर होटलों में एडवासं बुकिंग हुई हैं। होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, क्लब आदि जगहों पर रात आठ बजे के पास पार्टियों शुरू होंगी। रात 12 बजे केट भी कटेगा। मनोरंज के साथ मॉल और बड़े होटलों में मनोरंजन की व्यवस्था भी की गई है। इस पर पिछले साल के मुकाबले अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।
नए साल में होंगे 59 शुभ मुहूर्त, सबसे ज्यादा फरवरी में
श्री टीबरीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय गुरुकुल के आचार्य महेश शर्मा ने बताया कि नए साल में इस बार शुभ मुहूर्त के 59 दिन होंगे जब शहनाई गूजेंगी और बैंडबाजों पर बराती व घराती झूमते नजर आएंगे। खरमास व शुक्र के अस्त होने के कारण जनवरी में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं होगा। फरवरी में सबसे अधिक 12 मुहूर्त होंगे। उन्होंने बताया कि 05, 06, 08, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25 व 26 फरवरी को शुभ मुहूर्त हैं। मार्च में 02, 03, 04, 07, 08, 09, 11, 12 को, अप्रैल में 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29 को शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद मई में 01, 03, 05, 06, 07, 08, 13, 14 को, जून में 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29 को और जुलाई में 01, 06, 07, 11, 12 को शुभ मुहूर्त रहेगा। अगस्त, सितंबर व अक्टूबर महीनों में चातुर्मास (भगवान विष्णु के योग निद्रा में चले जाने पर) विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है। नवंबर में 21, 24, 25, 26 व दिसंबर में 02, 03, 04, 05, 06, 11, 12 को शहनाई गूजेंगी।
