New Year 2026 : भारतीय क्रिकेट जगत ने नए साल की बधाई के साथ 2026 का किया स्वागत, जानें किसने क्या कहा...
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के बड़े नामों ने गुरुवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दीं, और उम्मीद, हिम्मत और सकारात्मकता के संदेशों के साथ 2026 का स्वागत किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा, "सभी को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"
https://twitter.com/BCCI/status/2006561024678518873
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, फैंस को "बाउंड्री से भरे साल" की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि 2026 में सपने "बड़ा स्कोर" करेंगे। पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक प्रेरणा देने वाला संदेश साझा किया, जिसमें लोगों से खुद पर विश्वास बनाए रखने और अपना बेस्ट देने की कोशिश करते रहने की अपील की।
युवराज ने कहा, "जब दिन मुश्किल हो, तो आप पीछे नहीं हटते, आप उठते हैं और इसे फिर से करते हैं। उन्होंने कहा कि वह उन पलों, लोगों और अनुभवों के लिए शुक्रगुजार हैं जिन्होंने बीते साल को बनाया।
https://twitter.com/anilkumble1074/status/2006432671367573811
पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं और कहा, "नई शुरुआत और सभी के लिए 2026 खुशहाल हो।" भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी इस जश्न में शामिल हुए और उन्होंने एक पर्सनल नोट पोस्ट करके नए साल का स्वागत 'अपने पसंदीदा लोगों के साथ हाथ में हाथ डालकर' किया, साथ ही सभी को 2026 की शुभकामनाएं दीं।
