Stock market closed: आईटीसी के दबाव में गिरावट में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। एफएमसीजी कंपनी आईटीसी में भारी बिकवाली के दबाव में गुरुवार को साल के पहले दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगभग दिन भर बढ़त में रहने के बाद अंत में लाल निशान में बंद हुआ। सरकार ने बुधवार देर रात पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर उपकर लगाने तथा जीएसटी की दरों में बदलाव के लिए अधिसूचनाएं जारी कर दीं। नयी दरें 01 फरवरी 2026 से लागू होंगी। अधिसूचना जारी होने के बाद देश की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी आईटीसी का शेयर आज करीब 10 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यह अप्रैल 2023 के बाद का इसका निचला स्तर है। 

सेंसेक्स 32 अंक (0.04 प्रतिशत) टूटकर 85,188.60 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 16.95 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त में 26,146.55 अंक पर बंद हुआ। मझौली कंपनियों में भी निवेशकों ने विश्वास दिखाया जबकि छोटी कंपनियों में वे बिकवाल रहे। एफएमसीजी सेक्टर का सूचकांक तीन प्रतिशत से अधिक टूट गया। फार्मा, रसायन और स्वास्थ्य समूहों में भी गिरावट रही। बिक्री के रिकॉर्ड-तोड़ आंकड़े आने से ऑटो में 1.03 प्रतिशत की तेजी रही। आईटी, धातु, रियलिटी और बैंकिंग समूहों में भी तेजी रही। 

सेंसेक्स में आईटीसी के अलावा बजाज फाइनेंस का शेयर डेढ़ फीसदी के आसपास टूटा। एशियन पेंट्स, बीईएल और आईसीआईसीआई बैंक में भी गिरावट रही। एनटीपीसी और इटरनल का शेयर दो प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, पावर ग्रिड और टाटा स्टील के शेयर एक से डेढ़ प्रतिशत के बीच चढ़े। टेक महिंद्रा, इंडिगो, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, अडानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, सनफार्मा, ट्रेंट, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनीलिवर और एक्सिस बैंक में भी तेजी रही। 

ये भी पढ़े : 
Stock Market Today: नये साल पर हरे निशान में खुले शेयर बाजार, बढ़त के साथ सेंसेक्स-निफ्टी में बहार 

संबंधित समाचार