Bareilly: नए साल में नौ चौकी समेत बनेगा एक नया पुलिस थाना, अपराधियों पर लगाम कसने की पूरी तैयारी
बरेली, अमृत विचार। जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ग्रेटर बरेली थाना समेत नौ नई चौकियां बनाई जाएंगी। एसएसपी की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है। नए साल में नए थाना और चौकी की नींव रखकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अपराधियों पर लगाम लगाने और अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए शासन को एक नया थाना और नौ पुलिस चौकी बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर शासन ने मुहर लगा दी है। नए साल में इन्हें बना कर तैयार कर दिया जाएगा। इसमें थाना मीरगंज क्षेत्र अन्तर्गत कपूरपुर, गौरा लोकनाथपुर, लभारी, थाना शाही में हल्दीकला, शेरगढ में कुडका नगरिया, फतेहगंज पूर्वी में चठिया, शिवपुरी रघौली, सिरौली में शिवपुर, इज्जतनगर में चावड़ पुलिस चौकी बनाई जाएंगी। इसके अलावा थाना बिथरीचैनपुर में नया थाना ग्रेटर बरेली बनाया जाएगा।
पुलिस की सख्ती से हत्या और लूट के मामले 40 प्रतिशत घटे
जिले में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से बीते साल की अपेक्षा 2025 में हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों में करीब 40 प्रतिशत की कमी आई है। इतना ही नहीं गैंगस्टर एक्ट, हिस्ट्रीशीट खोलने और स्मैक तस्करों पर कार्रवाई में 67 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि लगातार कार्रवाई से अपराधियों की पूरी तरह से कमर टूट गई। दंगा कराने से लेकर हत्या करने वालों पर शिकंजा कसा गया। इतना ही नहीं बदमाशों की संपत्ति भी जब्त कराते हुए उन्हें आर्थिक चोट पहुंचाई गई। आंकड़ों की मानें तो 2024 में जिले भर में कुल हत्या 112 हुईं तो इस साल 72 हुईं। वहीं 2024 में लूट/छिनैती 172 हुई थीं जो इस साल 89, चोरी की घटनाएं 257 हुईं थीं और इस साल 178 हुईं। इसी क्रम में वाहन चोरी 2024 में 799 और 2025 में 580 हुईं। हत्या के प्रयास के मामले पिछले साल 135 हुए थे जो इस साल 95 रहे। 2024 में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 165 पर कार्रवाई हुई तो 2025 में 276 पर कार्रवाई की गई। गैंगस्टर एक्ट में 2024 में 12 तो 2025 में 24 पर की गई।
