बाराबंकी : बाल विवाह के खिलाफ 100 दिवसीय अभियान शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। जनपद में बाल विवाह की रोकथाम एवं उन्मूलन के उद्देश्य से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गुरुवार से 100 दिवसीय विशेष कार्ययोजना का शुभारंभ किया गया। यह अभियान जनपद न्यायाधीश प्रतिमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है।

अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजागरूकता, विधिक साक्षरता, सामुदायिक सहभागिता तथा बालिकाओं के सशक्तिकरण के माध्यम से बाल विवाह पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। इसके अंतर्गत ग्राम सभाओं का आयोजन, स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम, रैलियाँ, नुक्कड़ नाटक, विधिक शिविर तथा संभावित बाल विवाह की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद प्रशासन, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की कार्ययोजना जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को भी भेजी गई है, ताकि योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

अभियान की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजी जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य जनपद को पूरी तरह बाल विवाह मुक्त बनाना है।

संबंधित समाचार