बदायूं: थाने के सामने किया प्रदर्शन, पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बितरोई/मुजरिया, अमृत विचार। मुजरिया थाना क्षेत्र में सगराय गांव के पास एक युवक की मौत हो गई थी। कार, पिकअप की टक्कर से युवक की मौत की बात कही जा रही थी लेकिन परिजनों ने लाठी-डंडे, बेसबॉल से पीटकर ओर कार से कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच क बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन रिपोर्ट दर्ज न किए जाने से नाराज परिजन और ग्रामीणों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया।
तकरीबन एक घंटे तक हंगामा करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सुरक्षा के मद्देनजर तीन थानों की पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पांच भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। तब जाकर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और वह वापस लौट गए।
थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर मेमड़ी निवासी वीरेंद्र सिंह यादव अपने चाचा राजेंद्र सिंह को दवा दिलाने बुधवार दोपहर लगभग एक बजे बाइक से जा रहे थे। सगराय-मुजरिया मार्ग पर पीछे से आई पिकअप और सामने से आई कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें वीरेंद्र सिंह यादव की मौत हो गई थी और राजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे थे। मौके पर बेसबॉल और लाठी-डंडे पड़े मिले थे। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश के लिए हत्या करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही थी लेकिन परिजन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज न होने से आक्रोशित हो गए। गुरुवार को परिजन और सैकड़ों ग्रामीण थाने पहुंचे। थाने के सामने हंगामा शुरू कर दिया। थाना प्रभारी ने समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे। जिसके चलते जरीफनगर के थाना प्रभारी सुमित शर्मा, सहसवान के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह, बिल्सी के प्रभारी मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीएसी बुलाई गई।
बिल्सी के प्रभारी के समझाने के बाद मृतक की पत्नी की तहरीर पर पांच भाई विजय सिंह, धूम सिंह, धारा सिंह, धवल सिंह, धीर सिंह पुत्र नबाव सिंह पर रिपोर्ट की गई है। तहरीर देकर उनके पति दवा दिलाने के लिए बाइक से जा रहे थे। अलीगंज और सगराय के बीच पांचों आरोपी भाइयों ने उनके पति को घेर लिया। पिकअप से टक्कर मारी। फिर लाठी-डंडों से पीटा। पति की मौके पर ही मौत हो गई थी। गांव जा रहे लोगों के ललकारने पर आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने शव का कछला स्थित गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
