Bareilly : मौलाना तौकीर समेत 46 के खिलाफ एक और चार्जशीट दाखिल
शहर में हुए बवाल से जुड़े कोतवाली में गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे की विवेचना कर रही क्राइम ब्रांच
बरेली, अमृत विचार। आई लव मुहम्मद पोस्टर को लेकर उपजे विवाद के विरोध में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर शहर के अलग-अलग हिस्सों से इस्लामिया कॉलेज मैदान पर भारी भीड़ जुट रही थी। प्रशासन ने विरोध-प्रदर्शन के आयोजन की अनुमति नहीं थी। पुलिस के इस्मालिया कॉलेज मैदान पर पहुंचने से रोकने पर भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर हमला कर दिया। फायरिंग और पथराव के साथ ही पुलिस कर्मियों के हथियार भी छीन लिए गए थे। पुलिस ने बवालियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एक दर्जन मामले दर्ज किये थे। इन सभी मामलों में मौलाना तौकीर रजा को आरोपी बनाया गया था। पुलिस विवेचना के बाद अलग-अलग मामलों में चार्जशीट दाखिल कर रही है। कोतवाली में दर्ज मामले में कोतवाली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। इसमें मौलाना तौकीर रजा समेत 46 बवालियों को आरोपी बनाया गया है।
आई लव मुहम्मद पोस्टर के विवाद को लेकर शहर में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे में पुलिस ने गंभीर धाराएं लगाईं थीं, इसलिए मुकदमे में जिन लोगों को आरोपी बनाया जा रहा है उनकी जमानत भी आसानी से नहीं हो रही है। इस मामले के आरोपी रिहान की जमानत हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले खारिज कर दी थी। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संजय धीर इस मुकदमे की विवेचना कर रहे हैं। कोतवाली के इस मुकदमे में 46 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गयी है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी है। गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा खां, नदीम खां, फरमान, सरफराज, रिहान, तौहिद, मुस्तकीम, मुनीफुद्दीन, जफरुद्दीन, इमरोज, शरीफ, इमाम, मुशरूफ, शमशेर, अजीम, अहमद, ओवैश, आमिर, राहिल, साजिद, समीर, जीशान, फैसल, इदरीश, इकबाल, अब्दुल नफीस, फैजान खान, मेहताब खान, रईस, नफीस खां, मोहम्मद सरफराज, फरहान, जाबिर कुरैशी, मोईन उर्फ सजले, गुड्डू अहमद, अयान,शेरू, हस्सान, मुनीर अहमद उर्फ मुनीर इदरीशी, हनीफ, जीशान रजा, आरिफ, फैजल नबी, अफजाल बेग, फरहत, मोईन अली खां, नदीम सकलैनी उर्फ अनीस सकलैनी उर्फ अनीस मियां और शफीले अहमद उर्फ शफी अहमद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। क्राइम ब्रांच फरार और वांछित आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
बवालियों ने पुलिस कर्मियों को भी नहीं बख्शा था
मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर पहुंची बवालियों की भीड़ ने उग्र होकर जमकर पथराव और फायरिंग की थी। दहशत फैलाने में कामयाब रहे बवालियों ने पुलिस कर्मियों को भी निशाना बनाया था। एसपी सिटी मानुष पारिख के गनर की रायफल और हैंडहेल्ड वायरलेस सेट लूट लिया था। फायरिंग में 20 से अधिक पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराए थे।
