Moradabad: 2026 में खिलाड़ियों को मिल सकता है आधुनिक खेल छात्रावास
मुरादाबाद, अमृत विचार। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में खिलाड़ियों के लिए निर्मित 60 बेड का अत्याधुनिक खेल छात्रावास अब शासन की अंतिम स्वीकृति का इंतजार कर रहा है। सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ष 2026 में यह छात्रावास विधिवत रूप से खेल विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। इसके शुरू होने से जिले के साथ-साथ आसपास के जनपदों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आवासीय सुविधा का बड़ा लाभ मिलेगा।
वर्ष 2025 में खेल विभाग की तीन सदस्यीय समिति द्वारा छात्रावास के निर्माण की गुणवत्ता और लेखा परीक्षण (ऑडिट) किया जा चुका है। समिति ने भवन की संरचनात्मक गुणवत्ता, कमरों की व्यवस्था, विद्युत व जल आपूर्ति, सुरक्षा मानकों, अग्निशमन व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही निर्माण से संबंधित वित्तीय अभिलेखों की भी गहन जांच की गई। इसके बाद समिति ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेज दी थी, जिस पर अब अंतिम निर्णय आना बाकी है।
6 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस खेल छात्रावास का लोकार्पण किया था। उस अवसर पर इसे खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य और खेल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया गया था। हालांकि लोकार्पण के बावजूद तकनीकी और प्रशासनिक औपचारिकताओं के कारण छात्रावास का संचालन अभी तक शुरू नहीं हो सका है, जिससे खिलाड़ी इसके उपयोग से वंचित हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ की ओर से इस दो मंजिला खेल छात्रावास का निर्माण कराया गया है। छात्रावास में कुल 60 बेड की क्षमता है, जिसमें 24 बेड महिला खिलाड़ियों और 36 बेड पुरुष खिलाड़ियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग सुरक्षित विंग बनाए गए हैं, ताकि उन्हें अनुकूल और सुरक्षित वातावरण मिल सके। छात्रावास में खिलाड़ियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें हवादार कमरे, अध्ययन कक्ष, कॉमन हॉल, टीवी रूम, डाइनिंग एरिया, रसोईघर, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, वॉशिंग एरिया और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे शामिल हैं। खेल विभाग का मानना है कि आवासीय सुविधा मिलने से खिलाड़ी अनुशासित दिनचर्या के साथ प्रशिक्षण पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
जिला क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया खेल छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्ष 2025 में तीन सदस्यीय समिति द्वारा गुणवत्ता जांच और लेखा परीक्षण कर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी। शासन की स्वीकृति मिलते ही हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। कोशिश है कि वर्ष 2026 में खिलाड़ियों को यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाए। छात्रावास के संचालन के लिए आवश्यक स्टाफ की तैनाती, जैसे अधीक्षक, वार्डन और अन्य कर्मचारियों की व्यवस्था भी हैंडओवर के बाद तुरंत की जाएगी, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में छात्रावास को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।
