Moradabad: देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाई दे रहा मुरादाबाद में त्रिशूल भारतीय रक्षा संग्रहालय

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के बुद्धि विहार में बन रहे त्रिशूल भारतीय रक्षा संग्रहालय नये साल में लोकार्पण की तैयारी हो गई है। यह संग्रहालय देश भक्ति की भावना को नई ऊंचाई देगा। इसका कार्य अंतिम चरण में है। बुधवार को नगर निगम द्वारा विकसित किए जा रहे त्रिशूल भारतीय रक्षा संग्रहालय का भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के मेजर जनरल आईएस गिल ने निरीक्षण किया। उन्होंने संग्रहालय के शीघ्र उद्घाटन की तैयारियों का का परीक्षण किया। निगम के इस दूरदर्शी सोच के साथ कराए गए कार्य की उन्होंने सराहना की।

मेजर जनरल गिल ने देशभक्ति की थीम पर विकसित परमवीर पथ, खेत्रपाल द्वार, फील्ड मार्शल सैम मनेशों चौक तथा वीर अब्दुल हमीद चौक का निरीक्षण किया। कहा कि इससे न केवल मुरादाबाद की पहचान सशक्त होगी, बल्कि सैन्य विरासत, शौर्य और राष्ट्रभक्ति को जनमानस से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला ऐसा सैन्य संग्रहालय है, जिसे किसी नगरीय निकाय नगर निगम ने छावनी क्षेत्र के बाहर विकसित किया है। 

मेजर जनरल ने बताया कि यह संग्रहालय थल सेना, नौसेना और वायुसेना-तीनों सेनाओं की गौरवशाली परंपराओं, शौर्य और योगदान को एक ही मंच पर प्रस्तुत करता है, जो इसे अद्वितीय और प्रेरणास्पद बना रहा है। यह संग्रहालय केवल सैन्य प्रदर्शनों का स्थल नहीं, बल्कि देशभक्ति, अनुशासन, साहस और त्याग की भावना को विशेषकर युवाओं में जागृत करने वाला प्रेरणा केंद्र है।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने मेजर जनरल को बताया कि स्थानीय परिस्थितियों एवं मुरादाबाद की युवा जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए संग्रहालय को इस प्रकार विकसित किया गया है कि यह राष्ट्र-रक्षा, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सामर्थ्य का जीवत प्रतीक बने। संग्रहालय का मुख्य उद्देश्य केवल इतिहास का प्रदर्शन नहीं, बल्कि युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करना और राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को मजबूती प्रदान करना है। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार