Bareilly: मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों की अंतिम सूची जारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने बुधवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया है। बरेली की नौ विधानसभा सीटों में कुल 1940 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 3835 मतदेय स्थल निर्धारित किए गए हैं। 

इनमें विधानसभा बहेड़ी में 285 मतदान केंद्रों पर 442 मतदेय स्थल, मीरगंज में 238 केंद्रों पर 444, भोजीपुरा में 259 पर 463, नवाबगंज में 240 पर 392, फरीदपुर में 241 पर 410, बिथरी चैनपुर में 263 पर 465, बरेली में 108 पर 456 स्थल, बरेली कैंट में 96 पर 384 स्थल और आंवला में 210 मतदान केंद्रों पर 379 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अंतिम सूची संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों, तहसीलों, जिला निर्वाचन कार्यालय और जनपद की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है, जिससे मतदाताओं को मतदान से पूर्व अपने मतदेय स्थल की जानकारी आसानी से मिल सके।

संबंधित समाचार