Moradabad: एसआईआर...गणना प्रपत्र भरने का आज आखिरी दिन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रथम चरण में गणना प्रपत्र भरने व भरकर जमा करने का शुक्रवार को आखिरी दिन है। इस दिन फार्म कर न देने वाले मतदाताओं का नाम सूची से बाहर हो जाएगा।

मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य 4 नवंबर से शुरू हुआ था। जिसमें बीएलओ को मतदाताओं के घर पहुंचकर उन्हें एसआईआर प्रमाण पत्र वितरित करना था। जिसे भरकर मतदाताओं को बीएलओ के पास जमा करना था। लेकिन बहुत से मतदाताओं के घर अभी तक बीएलओ पहुंचे ही नहीं तो बहुत से ऐसे मतदाता रहे जिन्हें बीएलओ ढूंढ नहीं पाए। बूथों पर भी शिविर लगाकर फार्म भरवाए गए।

4 दिसंबर के पहले ही निर्वाचन आयोग ने इसकी तिथि बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी। जिससे बीएलओ व मतदाताओं को काफी आसानी हुई। एक बार फिर निर्वाचन आयोग ने इसकी तारीख 15 दिन के लिए बढ़ा दी। जिसके आधार पर शुक्रवार को इसे भरकर जमा करने की आखिरी तारीख है। ऐसे में जो मतदाता इस दिन चूक जाएंगे उनका नाम मतदाता सूची से पृथक हो जाएगा।

संबंधित समाचार