संदीप रेड्डी वांगा ने जारी किया फिल्म स्पिरिट फर्स्ट लुक, प्रभास-तृप्ति डिमरी की जोड़ी मचाएगी धमाल  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म 'स्पिरिट' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। संदीप रेड्डी वांगा ने इंस्टाग्राम पर 'स्पिरिट' का पोस्टर शेयर करते हुए ने लिखा, "भारतीय सिनेमा… अपने अजनुबाहु/अजनुबाहु को देखें. नये साल 2026 की शुभकामनाएं, स्पिरिट फर्स्ट लुक।" 

पोस्टर में खिड़की के पास घायल अवस्था में बिना शर्ट के प्रभास दिखाई दे रहे हैं, जबकि तृप्ति डिमरी उनकी सिगरेट जलाती नजर आ रही हैं। प्रभास ने ऑफ-व्हाइट पैंट और काले चश्मे पहने हैं, जबकि तृप्ति देसी लुक में नजर आ रही हैं। 

फिल्म 'स्पिरिट' में प्रभास और तृप्ति मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि प्रकाश राज, विवेक ओबेरॉय और कंचना सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभास अपने करियर में पहली बार एक पुलिस ऑफिसर का रोल करेंगे। चर्चा है कि वह एक पूर्व आईपीएस अधिकारी का किरदार निभाएंगे, जिन्हें किसी कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। 

ये भी पढ़े : 
अलविदा 2025: बुझ गए सिनेमा के ये जगमगाते सितारे... फिल्म जगत के दिग्गज जिन्हें हमने इस एक साल में खो दिया

संबंधित समाचार