रामपुर : ट्रक छोड़ने के नाम पर फाइनेंस कर्मियों ने मांगे पांच लाख, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहबाद, अमृत विचार। ट्रक छोड़ने के नाम पर पांच लाख रुपये मांगना फाइनेंस कर्मियों को भारी पड़ गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो-तीन अज्ञात कर्मचारियों समेत पांच फाइनेंस कर्मियों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मंगोली निवासी रामबहादुर के मुताबिक उसने उसने कोडेक महिंद्रा बैंक से एक ट्रक फाइनेंस कराया था। पीड़ित उसी ट्रक को चलाकर उसकी किस्तें जमा कर रहा था। आरोप है कि बैंक के दो कर्मी नितिन कुमार और हरिओम सैनी उसे लगातार परेशान कर रहे थे। पहले आरोपियों ने उससे दो लाख रुपये की मांग की। न देने की सूरत में आरोपियों ने उसे ट्रक छीनकर ले जाने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इतने पर भी आरोपी नहीं माने और पीड़ित का ट्रक छीन लिया। पीड़ित ने अपना ट्रक पाने के लिए यार्ड के कई चक्कर लगाए, लेकिन पीड़ित को उसका ट्रक नहीं मिल सका। इस बीच पीड़ित को एक पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें उससे पांच लाख रुपये और 50 हजार रुपये यार्ड का खर्चा जमा करने  को कहा गया। इतने पर भी आरोपी नहीं माने और पीड़ित के घर पहुंच गए।  पीड़ित को उसका ट्रक नीलाम करने के साथ झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार