बरेली : रुविवि में अटल जी के सुशासन और विचारों पर हुआ मंथन
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और जन्म शताब्दी वर्ष समापन समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय परिसर में अटलजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व बहुआयामी, सरल, दूरदर्शी और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति गहरी आस्था से युक्त रहा। उनकी नीतियों से प्रेरित होकर विश्वविद्यालय की ओर से वर्ष भर निबंध, भाषण, चर्चा सत्र और एकल काव्यपाठ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय एवं जनपद स्तर पर कुल आठ पुरस्कार अर्जित किए। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र की छात्राएं लवी सिंह और सौम्या गंगवार ने भाषण एवं एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कुलसचिव हरीश चंद ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का पाठ करते हुए उनके जीवन से सकारात्मक सोच और संघर्ष की प्रेरणा लेने का संदेश दिया। एक ऑनलाइन क्विज का भी आयोजन किया गया। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह, प्रो. सुमित्रा कुकरेती, डॉ.अमित कुमार सिंह, डाॅ. पवन सिंह, अजय मौर्य, प्रियांशु वर्मा आदि मौजूद रहे।
