रामपुर : अवैध खनन पर सख्ती, 9 चेक प्वाइंटों पर 1231 वाहनों को जांचा
अवैध खनन पर सख्ती के साथ चेकिंग अभियान जारी
रामपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की सख्ती के चलते जिले में अवैध खनन, अवैध खनिज परिवहन तथा ओवरलोडिंग को रोकने को लेकर चेकिंग अभियान जारी है। बुधवार को जिले में स्थापित कुल 9 चेक प्वाइंटों पर रात्रि 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक टास्क फोर्स ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर 1231 वाहनों की जांच की।
24 दिसंबर को रात्रिकालीन चेकिंग अभियान के तहत तहसील स्वार क्षेत्र में स्थित चेक पोस्ट मसवासी चौराहा, मानपुर तिराहा एवं हैप्पी पुलिया अजीतपुर रोड, स्वार पर दो पालियों में जांच की। प्रथम पाली में रात्रि 8 बजे से 2 बजे तक तथा द्वितीय पाली में 2 बजे से 7 बजे तक कुल 537 वाहनों की जांच की। जिसमें 1 वाहन की बॉडी बड़ी हुई पाये जाने पर मानपुर तिराहा पर खड़ी कराकर एआरटीओ को अवगत कराया। तहसील टांडा क्षेत्र के दढ़ियाल तिराहा चेक पोस्ट पर कुल 360 वाहनों, तहसील सदर क्षेत्र के खौद चौराहा एवं अजीतपुर ओवरब्रिज स्थित फिलिंग स्टेशन पर 249 वाहनों की गहन जांच की गई, जिसमें 23 वाहनों पर एआरटीओ विभाग द्वारा चालान की कार्रवाई। 3 वाहनों को निरुद्ध किया। तहसील बिलासपुर के सोब्ती होटल डिबडिबा चेक पोस्ट पर 35 वाहनों, तहसील शाहबाद के शाहबाद मंडी के पास स्थित चेक पोस्ट पर 47 वाहनों तथा तहसील मिलक के रठौंडा चौराहा चेक पोस्ट पर 3 वाहन की सघन जांच की। जांच के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार का अवैध खनन, अवैध परिवहन अथवा ओवरलोडिंग न होने पाए। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ रात्रिकालीन सघन चेकिंग अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।
