एसीपी ने झुग्गी-झोपड़ियों में चलाया सघन जांच अभियान: नागरिकों से सहयोग की अपील, कहा- संदिग्ध गतिविधियों की दें जानकारी
सरोजनीनगर, अमृत विचार : सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कृष्णा नगर रजनीश वर्मा ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक बिजनौर के साथ बिजनौर थाना क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से सरवन नगर स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में सघन जांच अभियान चलाया।
गश्त के दौरान पुलिस टीम ने झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करने वाले लोगों के पहचान पत्रों की गहनता से जांच की। बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी गई और उनके आवागमन की जानकारी जुटाई गई। साथ ही किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्कता बरती गई।
अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद किया और उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था में पुलिस को सहयोग देने की अपील की। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण बना रहे।
