बाराबंकी ममता हत्याकांड : कुल्हाड़ी समेत धरे गए दंपती, भेजे गए जेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। 17 दिन पहले बाराबंकी में हुए ममता हत्याकांड के बाद से छिपते फिर रहे मुख्य आरोपी दंपती आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। इनके पास से कुल्हाड़ी भी बरामद हुई, जिससे ममता की निर्मम हत्या की गई थी। इन्हे जेल भेज दिया गया है। यह कहा जा सकता है कि थाना पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी में टोटके का ख्याल रखा ताकि गुडवर्क साल भर चलता रहे।

बताते चलें कि गत 15 दिसंबर को अपने प्रेमी से मिलने मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा शहाबपुर आई ममता का शव रक्तरंजित दशा में दूसरे दिन सोमवार को प्रेमी के घर में मिला था। घर पर मिले प्रेमी संदीप ने परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया था। घटना के दूसरे दिन मृतका के भाई परिवार के सभी सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। 

जिस पर पुलिस ने मृतका के प्रेमी संदीप, इसकी चार बहनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि संदीप के फरार पिता कमलेश कुमार व माता संतोष कुमारी की तलाश में जुट गई। घटना के 16 दिन बाद पुलिस को माता पिता आखिर मिल ही गए। पुलिस ने इनके पास कुल्हाड़ी भी बरामद की और दोनों को जेल भेज दिया।

इस तरह ममता हत्याकांड के सभी आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है। भले ही घटना के सभी पहलू सामने आ गए हों पर यह रहस्य अभी तक कायम है कि किन हालातों में हत्या की इस घटना को अंजाम देना पड़ा। हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि ममता हत्याकांड में घटनाक्रम स्पष्ट हो चुका है और सभी आरोपी जेल भेज दिए गए हैं।

संबंधित समाचार