'घर कब आओगे' बना इंटरनेट सेंसेशन... तोड़े सारे रिकॉर्ड, 30 मिनट एक मिलियन व्यूज़ पार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

फिल्म बॉर्डर 2 का गीत 'घर कब आओगे' ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के दिलों पर कब्ज़ा कर लिया है। अपने भव्य स्तर, आत्मा को छू लेने वाली धुन, देशभक्ति की भावना और एक सार्वभौमिक सवाल - "घर कब आओगे?" - के साथ यह गीत तेज़ी से सबसे ज़्यादा चर्चित म्यूज़िकल मोमेंट्स में से एक बनकर उभरा है। इस गाने को मिला रिस्पॉन्स वाकई अभूतपूर्व रहा है। 

म्यूज़िक वीडियो के रिलीज़ होने के सिर्फ़ 30 मिनट के भीतर ही 'घर कब आओगे' ने यूट्यूब पर एक मिलियन व्यूज़ पार कर लिए, वहीं तीन घंटे के अंदर यह यूट्यूब ट्रेंडिंग में #1 स्थान पर पहुंच गया। सोशल मीडिया पर फैन्स इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि किस कलाकार की कौन-सी पंक्ति ने उन्हें सबसे ज़्यादा भावुक किया। 

दिलजीत दोसांझ, विशाल मिश्रा, सोनू निगम, अरिजीत सिंह और रूप कुमार राठौड़ की आवाज़ों से सजा यह गीत, हर सिंगर की अलग-अलग भावना और गहराई के लिए सराहा जा रहा है - एक ऐसा शानदार सहयोग जहाँ हर परफॉर्मेंस अपनी अलग पहचान बनाती है। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह शामिल हैं।

फिल्म बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इस फिल्म को जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने टी-सीरीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में वरुण धवन और सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे। यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी।बॉर्डर 2 का 'घर कब आओगे' अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, और इसका म्यूज़िक वीडियो विशेष रूप से टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज