Mathura Encounter : पुलिस मुठभेड़ में साइबर अपराधी घायल, साथी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मथुरा। मथुरा जिले के गोवर्धन क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद एक साइबर अपराधी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकला। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि थाना गोवर्धन पुलिस सोमवार रात क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही थी। 

रात करीब 9:10 बजे जब पुलिस टीम देवसेरस से गाँठोली जाने वाले बंबे की पहली पुलिया के पास पहुँची, तो मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। 

जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से सचिन उर्फ गोलू (20), निवासी देवसेरस घायल हो गया, जबकि उसका साथी जावेद मौके से फरार हो गया। पुलिस पूछताछ और प्राथमिक जांच में सामने आया कि ये अपराधी खेतों में बैठकर देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को फर्जी नंबरों से कॉल करते थे। 

कभी परिचित बनकर तो कभी फर्जी अधिकारी बनकर, ये मासूम लोगों को झांसे में लेते थे और साइबर फ्रॉड के जरिए उनके पैसे अपने फर्जी खातों में ट्रांसफर करवा लेते थे। पकड़े गए अभियुक्त सचिन पर पहले भी थाना गोवर्धन में आपराधिक मुकदमा दर्ज है। 

संबंधित समाचार