बहराइच : तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, वन विभाग ने की कार्रवाई
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में वन विभाग ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कछुआ तस्करी और अवैध खैर लकड़ी कटान के मामलों का खुलासा करते हुए कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन कार्रवाइयों के दौरान कछुए, नाव, शिकार के उपकरण और खैर की लकड़ी बरामद की गई है। प्रभागीय सूत्रों के अनुसार पहली कार्रवाई सुजौली रेंज के कोलियागढ़ी बीट के कक्ष संख्या-1 संरक्षित वन क्षेत्र में की गई।
सुजौली वन क्षेत्राधिकारी रोहित कुमार के नेतृत्व में वन दारोगा मनोज कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार पाठक व वाचरों की टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान व्यावसायिक उद्देश्य से कछुओं का शिकार करते हुए दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। मौके से दो कछुए, एक नाव और शिकार करने के उपकरण बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान कैलाश पुत्र मेकू निवासी सेमरी घटही तथा इंद्रल पुत्र बैजनाथ निवासी बदौलिया, थाना मुशाहरी, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में रेंज केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। दूसरी कार्रवाई सोमवार को मुर्तिहा रेंज के बीट संख्या-21 में की गई। मुर्तिहा वन क्षेत्राधिकारी रत्नेश कुमार के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर ऋषभ प्रताप सिंह व वन्यजीव रक्षक प्रवेश कुमार की टीम संरक्षित वन क्षेत्र में गश्त कर रही थी।
इस दौरान खैर के पेड़ की अवैध कटान करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। उसके पास से खैर के 11 नग और कटान में प्रयुक्त आरा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कमलेश तिवारी पुत्र श्रोहन निवासी निभियापुरवा, सेमरी घटही, थाना मुर्तिहा के रूप में हुई। आरोपी के विरुद्ध वन्यजीव अधिनियम व वन अधिनियम के तहत रेंज केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
