पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर अस्पताल में भर्ती: देवरिया जेल में बिगड़ी तबियत, गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज रेफर  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

देवरिया। देवरिया जेल में बंद, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ठाकुर की तबीयत मंगलवार रात करीब 11 बजे खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। 

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर

शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आगे के इलाज के लिए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जेल अधिकारियों के मुताबिक, ठाकुर ने जेल परिसर के अंदर हृदय संबंधी परेशानी की शिकायत की थी। जिला मेडिकल कॉलेज ले जाने से पहले जेल डॉक्टर ने उनकी जांच की थी। ठाकुर को 10 दिसंबर, 2025 को गिरफ्तार किया गया था। 

पद का दुरुपयोग का लगा है आरोप 

उन पर आरोप है कि उन्होंने 1999 में देवरिया पुलिस अधीक्षक के तौर पर अपने पद का दुरुपयोग करके जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया तथा अपनी पत्नी के नाम पर धोखाधड़ी से एक औद्योगिक भूखंड हासिल किया था। ठाकुर ने दावा किया है कि उनकी गिरफ्तारी कफ सिरप मामले पर राज्य सरकार की आलोचना से जुड़ी है। मंगलवार को एक स्थानीय अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उनकी रिमांड याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी है। 

ये भी पढ़े : 
कैंपस में पहला दिन : प्रथम श्रेणी प्राप्त करने का रहा दबाव

संबंधित समाचार