प्रतापगढ़ : शिशु गृह से 5 माह का बच्चा चोरी, मची खलबली
बच्चे व आरोपी की तलाश में जुटी नगर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम
प्रतापगढ़, अमृत विचार। शिशु गृह शुकुलपुर से छह माह का एक बच्चा हो चोरी हो गया। पता चलने पर वहां खलबली मच गई। नगर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम बच्चे और आरोपी का पता लगाने में जुट गई है। यह मामला शुक्रवार भोर बताया गया,जबकि प्रकाश में दोपहर बाद आ सका। संस्थान और पुलिस ने इस प्रकरण को छिपाए रखा था।
नगर कोतवाली अंतर्गत शहर के सिविल लाइन के बगल शुकुलपुर मुहल्ला है। यहां पर बाबा राम उदित सेवा संस्थान द्वारा शिशु गृह संचालित है। यहां पर सात बच्चे थे। पांच माह के एक शिशु (बालक) को लेकर अज्ञात व्यक्ति शुक्रवार भोर में करीब साढ़े तीन बजे छत के रास्ते भाग निकला। छत के दरवाजे का ताला खुला हुआ था।
इसकी जानकारी होने पर संस्थान के संचालक कमलाकांत शुक्ला ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली के अलावा पुलिस की अन्य टीम मौके पर पहुंची। पता चला कि एक पखवाड़े से एक महिला यहां पर सेवादार के रूप में काम कर रही थी। उसी की भूमिका संदिग्ध लग रही है।
पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। संस्थान के संचालक कमलाकांत शुक्ला ने उक्त महिला रीना और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दी है। एसपी के3 निर्देश पर पुलिस टीम बच्चे के पड़ताल में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
