लखनऊ में भारतीय सेना का बैंड परफॉर्मेंस...150 वर्ष पूर्ण होने पर वंदे मातरम् का जश्न, देशभक्ति गीतों पर झूमे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : भारतीय सेना ने ''वंदे मातरम्'' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय स्मृति अभियान के तहत बुधवार को जनेश्वर मिश्र पार्क में एक भव्य सैन्य बैंड कार्यक्रम किया गया। इस देशभक्ति से ओत-प्रोत संध्या में लगभग दो हजार लखनऊवासियों ने सहभागिता की और भारत के राष्ट्रीय गीत की गौरवशाली परंपरा को नमन किया।

Untitled design (63)

कार्यक्रम में एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के पाइप बैंड, सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर के मिलिट्री बैंड तथा 1 असम रेजिमेंट के जैज बैंड ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

Untitled design (64)

बैंड द्वारा वंदे मातरम्, सारे जहां से अच्छा, मेरा मुल्क मेरा देश, देह शिवा वर मोहे, मां तुझे सलाम और तागत वतन की हमसे जैसे अमर देशभक्ति गीतों के साथ-साथ पारंपरिक मार्च एवं पाइप-ड्रम्स की धुनों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया।

Untitled design (65)

संगीत की लय, अनुशासनबद्ध प्रस्तुति और सैन्य परंपराओं के समन्वय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों में देशप्रेम, गर्व और एकता की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिसे तालियों और राष्ट्रवादी उत्साह ने अभिव्यक्त किया।

Untitled design (66)

यह आयोजन वंदे मातरम् के 150 वर्ष की भावना को सशक्त रूप से प्रतिबिंबित करता है तथा भारतीय सेना और नागरिकों के बीच अटूट संबंध, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रप्रेम को सुदृढ़ करने की दिशा में एक स्मरणीय पहल सिद्ध हुआ।

वंदे मातरम् का महत्व जन-जन तक पहुंचाया

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर द्वितीय चरण में बुधवार को सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल ने 1090 चौराहा पर ब्रास बैंड एवं पाइप बैंड से देशभक्ति की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के जरिए वंदे मातरम् के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय महत्व को जन-जन तक पहुंचाया। नागरिकों में राष्ट्रप्रेम, एकता और शौर्य की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व महानिरीक्षक रत्न संजय, कमांडेंट विकास कुमार एवं सुनील कुमार सहायक कमांडेंट (संचार) की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैंड की अनुशासित एवं सुमधुर प्रस्तुतियों ने सम्पूर्ण वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया और उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

संबंधित समाचार