लखनऊ: हाईकोर्ट में दबिश देने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी..हुए सस्पेंड, जानिए मामला
लखनऊ, अमृत विचार: हाईकोर्ट में गौ-तस्करी की आरोपी आमीना की तलाश दबिश मामले में निलंबित दोनों उपनिरीक्षक और सिपाही को एसीपी चौक राजकुमार सिंह ने बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी की है। वहीं, आरोपी आमीना की तलाश में काकोरी पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं। इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौर ने बताया कि गौ-तस्करी की आरोपी आमीना की तलाश की जा रही है।
उसके पति अमीनाबाद निवासी पेपर कारोबारी वासिफ के खिलाफ काकोरी थाने में रिपोर्ट दर्ज है। जांच में पता चला था कि आमीना ने अपने प्रेमी अमान को पाने के लिए पति को झूठे आरोप में जेल भिजवाने के लिए गौ-तस्करी की साजिश रची थी। मंगलवार को आमीना हाईकोर्ट में अधिवक्ता सज्जाद के चेंबर में बैठी थी। उसका पीछा करते दरोगा उस्मान खान, लाखन सिंह और सिपाही पुष्पेंद्र पहुंचे थे। तीनों बिना पास के हाईकोर्ट के अंदर दाखिल हुए और अधिवक्ता के चैंबर में दबिश दी थी।
इसके बाद घेराबंदी कर तीनों पुलिस कर्मियों को अधिवक्ता चौकी ले गए थे। इस मामले में अधिवक्ता सज्जाद और हाईकोर्ट के निबंधक सुरक्षा शैलेंद्र कुमार ने विभूतिखंड थाने में दो रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह ने बताया कि दरोगा और सिपाही के खिलाफ दर्ज मामले में सजा सात साल से कम की है। इसलिए उन्हें नोटिस जारी की गई है। बयान दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
