बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने के बाद लखनऊ पहुंचे लालो के कलाकार, 1.10 करोड़ में बनी फिल्म ने 6 दिन में कमाए 120 करोड़
लखनऊ, अमृत विचार: महज 1.10 करोड़ में नौजवानों द्वारा बनाई गई फिल्म लालो ने गुजराती बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड तोड़ छह दिन में 120 करोड़ रुपये कमा लिए। गुरुवार को लखनऊ में पत्रकारों से चर्चा में लेखक निर्देशक अंकित साखिया ने कहा कि पहली फिल्म को ही ऐसी जबरदस्त सफलता मिलेगी ये सोचा नहीं था। बताया कि 9 जनवरी को एक साथ 600 सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की गई थी। निर्देशक के साथ कलाकार श्रुहद गोस्वामी और करण जोशी भी थे।
अंकित साखिया ने बताया कि इस फिल्म की हिन्दी डबिंग वह रिलीज कर रहे हैं, आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में इसे डब किया जाएगा। बताया कि फिल्म श्रीमद्भागवत पर आधारित है। इसके शीर्षक लालो का लड्डू गोपाल। फिल्म में मेहनत के रास्ते पर चलने वालों की आम आदमी की सूरत में मदद करते हुए कृष्ण जी दिखाई देते हैं। लीक से हटकर बनी इस फिल्म के बारे में अंकित साखिया ने कहा कि हमने तो फिल्म में वही दिखाया जो दादी-नानी से सुना लेकिन दर्शकों से जो वापस मिला वह भगवान के प्रसाद के सिवाय कुछ नहीं है। उन्होंने बताया कि फिल्म में कृष्ण हमारे जैसे दिखेंगे, वह समझाते हैं, डांटते हैं और रास्ता दिखाते हैं।
फिल्म के अभिनेता श्रुहद गोस्वामी ने बताया कि लखनऊ ने तो मेरा दिल जीत लिया। यहां की गर्मजोशी, स्वादिष्ट चाट और अनगिनत कप चाय। वेव मॉल में हमारे प्रशंसकों से मिलना बेहद खास रहा। जिन्होंने पूरे दिल से हमारी फिल्म देखी और अपार प्रेम दिया।
अभिनेता करण जोशी ने कहा कि लखनऊ की मेहमाननवाज़ी बेमिसाल है। खाने से लेकर लोगों तक सब कुछ अपनापन देता है। उन्होंने बताया कि फिल्म लालो - कृष्ण सदा सहायते की आत्मा है लालो। एक साधारण पारिवारिक व्यक्ति और रिक्शा चालक, जो जीवन की कठिनाइयों और अपने अतीत की छाया से जूझ रहा है। परिस्थितियां उसके नियंत्रण से बाहर जाती दिखती हैं और उसका संसार भीतर और बाहर दोनों स्तरों पर बिखरने लगता है। तभी जीवन एक अप्रत्याशित मोड़ लेता है, जब उसका सामना दैवीय शक्ति से होता है।
