Moradabad: रिश्तेदार बताकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से ऑनलाइन ठगी का प्रयास
ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा के कोतवाली प्रभारी मनोज परमार ने बताया कि उनके फोन पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसमें उसने कहा कि वह बुआ का लड़का बोल रहा है। उन्हें बातों में फंसाकर कहा कि उसे 10 हजार रुपये की सख्त जरूरत है वह उसके खाते में डाल दें।
उसने कहा कि वह आपके रुपए जल्द ही वापस कर देगा। इस पर प्रभारी निरीक्षक समझ गए कि वह व्यक्ति उनके साथ ऑनलाइन ठगी का प्रयास कर रहा है। उन्होंने जब उसके साथ कड़ाई से बात की तो आरोपी ने फोन स्विच ऑफ कर लिया। बता दें कि प्रभारी निरीक्षक ठाकुरद्वारा मनोज परमार पहले साइबर थाने के प्रभारी भी रह चुके हैं।
