Bareilly: राहुल सागर हत्याकांड में फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
बरेली, अमृत विचार। राहुल सागर हत्याकांड में फरार चल रहे दोनों आरोपियों पर25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमे लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही उन्हे गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा निवासी पप्पू ने बताया कि 14 जनवरी को उसके बेटे राहुल के साथ उधार के रुपये मांगने पर लकी लभेड़ा, भीमा और आकाश ठाकुर ने मारपीट की थी। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया था। बिथरी चैनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। परिवार के लोगों ने राहुल को उपचार के लिए रामपुर गार्डन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को राहुल की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
बुधवार की दोपहर को राहुल का पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया था। परिजनों का आरोप था कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की जगह उन पर समझौते के लिए दबाव बना रही थी। पुलिस की इसी ढुलमुल कार्यप्रणाली से नाराज होकर लोगों ने हंगामा किया था। हंगामा और प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी से कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट तलब कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
उसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी लकी लभेड़ा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उसके बाद फरार चल रहे भीमा और आकाश के खिलाफ एसएसपी के निर्देश पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने 22 जनवरी की सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी लकी लभेड़ा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी थी। आरोपी से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई। उपचार के बाद घायल आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब नामजद आरोपी भीमा और आकाश ठाकुर की तलाश में जुटी है।
