पीलीभीत: UGC के विरोध में सवर्ण समाज ने भरी हुंकार, जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत, अमृत विचार। यूजीसी का विरोध तराई क्षेत्र के जनपद पीलीभीत में भी तेज होता जा रहा है। दो दिन पूर्व भाजपा के बूथ अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद तय कार्यक्रम के तहत सवर्ण समाज ने हुंकार भरी।
नकटादाना चौराहा पर लोग यूजीसी के विरोध में जमा हुए। इसके बाद मस्तक पर विरोध में काला तिलक और हाथ में काली पट्टी बांधी। इसमें सवर्ण समाज का हर वर्ग शामिल दिखा। जिसके बाद नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में एकत्र लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां भी नारेबाजी की गई।
सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी भारी पुलिस बल के साथ रहे। डीएम कार्यालय के बाहर भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और यूजीसी को वापस लेने की माग की गई। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को सौंपा गया। बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी शामिल दिखे। प्रदर्शन कारियों ने बताया कि उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा। गुरुवार को निरंजनकुंज में बुद्धि शुद्धि हवन कराया जायेगा।
