साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे-टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, शिखा पांडे बाहर
नई दिल्ली। अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात मार्च से शुरू होने वाली आगामी एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं के लिए शनिवार को चुनी गयी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया है। मिताली राज एकदिवसीय जबकि हरमनप्रीत कौर टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगी। NEWS: India Women’s …
नई दिल्ली। अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात मार्च से शुरू होने वाली आगामी एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं के लिए शनिवार को चुनी गयी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया है। मिताली राज एकदिवसीय जबकि हरमनप्रीत कौर टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगी।
NEWS: India Women’s squad for ODI and T20I series against South Africa announced. @Paytm #INDWvSAW #TeamIndia
Details ? https://t.co/QMmm96qcOt pic.twitter.com/tKjvevd6qH
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 27, 2021
युवा विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को एकदिवसीय टीम में जगह नहीं दी गयी है जिसके बाद नीतू डेविड की अगुवाई वाली चयन समिति के फैसले पर सवाल उठने लगा है। एकदिवसीय टीम में मिताली और पुनम राउत जैसे बल्लेबाज है जिन्हें धीमी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। पिछले साल महिला टी20 विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाली शेफाली को 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय का अनुभव है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ”यह जानना दिलचस्प होगा कि शीर्ष क्रम पर धीमी बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाने वाली कप्तान मिताली राज खुद शेफाली को टीम में चाहती थी या नहीं।”
उन्होंने कहा, ” शेफाली की गैरमौजूदगी में भारत को बड़े शॉट लगाने वाले खिलाड़ियों की कमी खलेगी। ” चयनकर्ताओं ने पिछले सत्र के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भारत ए और भारत बी की श्रृंखला के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया है जिसमें कई नये चेहरों को मौका मिला है। नियमित विकेटकीपर सुषमा वर्मा दोनों टीमों का हिस्सा है जबकि एकदिवसीय टीम में श्वेता वर्मा और टी20 अंतरराष्ट्रीय में नुजहत परवीन दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में है। श्वेता को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है।
चयनकर्ता शिखा की जगह तेज गेंदबाजी में बेंच स्ट्रेंथ को परखना करना चाहते थे जिसमें दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज सी प्रत्युषा और मोनिका पटेल को दोनों टीम में शामिल किया गया था। युवा तेज गेंदबाज सिमरन दिल बहादुर टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। बाएं हाथ की स्पिनर यास्तिका भाटिया को 50 ओवरों की टीम में एकता बिष्ट की जगह मौका मिला है, जबकि लंबे समय से खराब फार्म से जूझ रही बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के सभी मैचों को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
एकदिवसीय श्रृंखला के भारतीय महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), श्वेता वर्मा (विकेटकीपर)), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा, मोनिका पटेल।
टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेट-कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर), आयुषी सोनी, अरुण लाल , राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रत्युषा, सिमरन दिल बहादुर।
