न्यूजीलैंड ने किया भारत दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिला पहला मौका, ब्रेसवेल संभालेंगे वनडे की कमान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

New Zealand Squad: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ जनवरी 2026 में होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। यह दौरा 11 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, उसके बाद पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले होंगे। इस सीरीज की खासियत यह है कि लेफ्ट-आर्म स्पिनर जेडन लेनॉक्स को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह मिली है, जो वनडे टीम का हिस्सा हैं।

माइकल ब्रेसवेल वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे। लंबे तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की दोनों फॉर्मेट में वापसी हुई है, जबकि मिचेल सैंटनर इंजरी से उबरते हुए केवल टी20 टीम में शामिल किए गए हैं। सैंटनर ग्रोइन इंजरी के कारण लंबे समय से बाहर थे और अब टी20 सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे। उनके अलावा डेवोन कॉनवे, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और विल यंग जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में हैं।

केन विलियमसन वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे, क्योंकि वे SA20 लीग में व्यस्त रहेंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी वनडे में मिच हे संभालेंगे, जबकि टी20 में डेवोन कॉनवे ग्लव्स पहनते नजर आएंगे।

न्यूजीलैंड की वनडे टीम:


माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फॉल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनॉक्स, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग।

न्यूजीलैंड की टी20 टीम:

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवोन जैकब्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी।

संबंधित समाचार