प्रयागराज में 6 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत, इन रूट्स पर होगा संचालन
लखनऊ। प्रयागराज में स्वच्छ, हरित एवं आधुनिक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत मंगलवार को लीडर रोड डिपो कार्यशाला प्रयागराज में आरजी मोविलिटी द्वारा 06 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की गई। उक्त बसों का संचालन प्रयागराज से वाराणसी, अयोध्या व कानपुर मार्गों पर किया जायेगा।
इस मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों को प्रदूषण रहित आरामदायक एवं सस्ती परिवहन सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसका सीधा लाभ पर्यावरण को होगा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसे शून्य उत्सर्जन तकनीकी पर आधारित है, जिससे वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रूदषण में उल्लेखनीय कमी आयेगी।
