SGPGI की शासी निकाय बैठकः क्वार्टरनरी हेल्थकेयर प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, यूपी बनेगा भारत का पहला व्यापक Quaternary Healthcare Ecosystem
लखनऊ, अमृत विचार: मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) की 103वीं शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक का प्रमुख निर्णय क्वार्टरनरी हेल्थकेयर प्रोजेक्ट्स डेवलपमेंट के मुख्य चरणों को मंजूरी प्रदान करना रहा, जो एक अभूतपूर्व एवं परिवर्तनकारी पहल है। यह उत्तर प्रदेश को भारत के पहले व्यापक क्वार्टरनरी हेल्थकेयर इकोसिस्टम की दिशा में अग्रसर करेगा।
यह क्वार्टरनरी हेल्थकेयर सेंटर जटिल, दुर्लभ एवं जानलेवा बीमारियों के लिए ट्रांसलेशनल रिसर्च, डिजिटल इनोवेशन तथा मरीज-केंद्रित देखभाल के साथ एकीकृत अति-विशेषीकृत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा। यह केंद्र अति-विशेषीकृत चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में मल्टी-स्पेशियलिटी इलाज की कमी को प्रभावी ढंग से पूरा करेगा।
शासी निकाय ने संस्थान में विशिष्ट अग्निशमन सेवाएं प्रदान करने के लिए ''फायर सेफ्टी संवर्ग'' के गठन को भी सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की, साथ ही नर्सिंग संकाय सदस्यों के लिए क्लिनिकल रिसर्च अलाउंस के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की। ये निर्णय उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होंगे।
