Lucknow News: अब 30 से डबल डेकर बस करायेंगी पर्यटक स्थलों की सैर
लखनऊ, अमृत विचारः पर्यटकों के लिए डबल-डेकर बस सेवा अब 30 दिसंबर से शुरू होगी। गोमतीनगर के 1090 चौराहे से चलने वाली इस इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस का उद्देश्य शहर के प्रमुख धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों की सैर कराना है। पहले यह सेवा 25 दिसंबर से शुरू होनी थी, लेकिन टिकट मूल्य, यात्रा मार्ग और अन्य तैयारियों के अधूरे होने के कारण इसे 29 दिसंबर तक स्थगित किया गया।
बस में प्रशिक्षित गाइड मौजूद रहेंगे, जो यात्रियों को लखनऊ की विरासत, प्राचीन धार्मिक मान्यताओं और ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी देंगे। यह सेवा विशेष रूप से उन पर्यटकों के लिए उपयोगी होगी, जिनके पास शहर को समझने और घूमने के लिए सीमित समय होता है। कुछ दिनों पहले पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया था कि इस डबल-डेकर ई-बस सेवा का उद्घाटन भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को प्रस्तावित था, लेकिन कार्य अधूरा होने के कारण उद्घाटन की तारीख आगे बढ़ गई। इस पहल से लखनऊ आने वाले पर्यटकों को शहर की सैर और भी सुविधाजनक और आकर्षक होगी। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक आसान पहुंच और जानकारीपूर्ण यात्रा के साथ यह सेवा राजधानी के पर्यटन अनुभव को बढ़ाएगी।
