UP Panchayat Elections: पंचायत चुनाव की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, दावे और आपत्तियां मांगी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

आयोग की कवायद के मद्देनजर चुनाव की संभावित तारीखें चर्चा में

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गई है। इस वोटर लिस्ट में कुल 12.69 करोड़ वोटर हैं। लिस्ट में इस बार 40.19 लाख वोटर बढ़े हैं। अब बुधवार से 30 दिसंबर तक इस सूची पर दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। इसके बाद 31 दिसंबर से छह जनवरी 2026 तक इन दावे और आपत्तियों का निस्तारण होगा।

बाद में छह फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी जिलों में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट सूची जारी कर उस पर आपत्तियां लिए जाने के आदेश दिए गए हैं। दावे और आपत्तियों का पारदर्शी ढंग से निस्तारण कर पंचायत चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची तैयार की जाएगी।

इस बीच उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अप्रैल-मई 2026 में पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि, अभी तक समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन नहीं किया गया है। समर्पित पिछड़ा वर्ग गठित किए बिना चुनाव कराया जाना संभव नहीं है जिसको लेकर पंचायती राज निदेशालय की ओर से पहले ही प्रस्ताव और फिर शासन को रिमांइडर भेजा जा चुका है।

वहीं, दूसरी ओर चुनाव आयोग की तेजी को देखते हुए संभावित तारीखों का अनुमान भी लगाया जाने लगा है। संभावित तारीखों के अनुसार उप्र. में पंचायत चुनाव चार चरणों में संभव है। प्रथम चरण 20 अप्रैल, दूसरा 25 अप्रैल, तीसरा 30 अप्रैल और चौथा 4 मई 2026 तक संभव है। जबकि मतगणना 12 मई को कराए जाने का अनुमान है। संभव है कि होली और यूपी बोर्ड परीक्षाओं से पहले चुनाव हों।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

थलपति विजय की आखिरी फिल्म का धांसू पोस्टर जारी, हिंदी में होगी रिलीज ...एक दूसरे को टक्कर देते नजर आयेगें विजय-बॉबी देओल 
क्रिसमस-नववर्ष से पहले हरिद्वार में बड़ा सुरक्षा अभियान:SSP के आदेश पर रुड़की में होटल-रेस्टोरेंट का फायर ऑडिट, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
कनाडा में भारतीय नागरिक की हत्या, 30 साल की हिमांशी खुराना की मौत पर इंडियन एंबेसी ने कही ये बात 
स्वास्थ्य विज्ञान और अभियंत्रण विश्वविद्यालयों में मिलेगी हाई-लेवल तकनीकी शिक्षा : सीएम नीतीश
Year Ender 2025 Indian Archery: शीतल देवी का रहा शानदार प्रदर्शन, कंपाउंड की मजबूती लेकिन रिकर्व खिलाड़ियों ने किया निराश